अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां अब जोर शोर से होगी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माँण का कार्य पिछले तीन दशक से चल रहा है. अयोध्या की कार्यशाला में राम मंदिर के निर्माण में लगने वाले 106 स्तंभ पूरी तरह तैयार हो चुके हैं जिनमें भगवानों की 16 मूर्तियों की नक्काशी की गई है.