Ayodhya: सुप्रीम फैसले के बाद NSA की बैठक, राम की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब है कायम

News State UP UK 2020-04-28

Views 5

अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से राम लला की इस नगरी के लोगों की जिंदगी में कहीं, किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुयी है और सदियों से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब कायम है. मंदिरों में रोज की तरह सवेरे सवेरे लोग पूजा करने पहुंचे हैं, घंटियां बजने की आवाजें आ रही हैं, हिंदू हों या मुस्लिम, सभी इलाकों में दुकानें हर रोज की तरह खुली हैं और सामान्य दिनों की तरह बच्चे गलियों में खेलते नजर आ रहे हैं . ना शहर की फिजा में तनाव है और न लोगों के चेहरों पर किसी तरह की शिकन.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS