महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनना तय माना जा रहा है. मुंबई में होटल के बाहर शिवसेना विधायकों द्वारा जश्न मनाया जा रहा है. शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए सीएम बननेे के आसार बनते नजर आ रहे हैं. राजभवन में राज्यपाल से मिलकर शिवसेना ने 48 घंटे का वक्त मांगा है. मीटिंग में एकनाथ शिंदे और आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.