महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता देने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शिवसेना (Shiv Sena) ने कांग्रेस के प्रति नरम रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मौका दिए जाने की मांग की है.