महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम का नया बयान सामने आया है. उन्होंने महाराष्ट्र में जल्द चुनाव होने के संकेत देते हुए शिवसेना के साथ गठबंधन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इंकार नहीं किया जा सकता है. जल्दी चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. यह 2020 में हो सकता है. क्या हम साथी के रूप में शिवसेना के साथ चुनाव में जा सकते हैं?