भोपाल में आयोजित गांधी संक्लप यात्रा में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शामिल नहीं होने की खबर आई है. बीजेपी आलाकमान वे गांधी संकल्प यात्रा की रिपोर्ट तलब की और पदयात्रा से किनारा करने वाले सांसदों से पूछताछ की जाएगी. 3 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चली पदयात्रा में एक भी दिन साध्वी प्रज्ञा शामिल नहीं हुई थी.