सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन शुरू हो गया है. गृह मंत्रालय ने ट्रस्ट बनाने के प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस नेताओं को भी शामिल किया जाएगा. कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के लिए नौकरशाहों की एक टीम गठित की गई है. वहीं, अटॉर्नी जनरल और कानून मंत्रालय से भी कानूनी राय ली जा रही है.