दिल्ली में दिनों-दिन जहरीली हवा को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन स्कीम की तारीख को और बढ़ा सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि जरुरत पड़ी तो ऑड-ईवन नियम को और बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि अभी राजधानी दिल्ली में 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू है. प्रेस कांफ्रेस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मुझे लोगों की सेहत की चिंता है और दिल्ली देश की राजधानी की जो इमेज बन रही है, उसकी भी चिंता है. अगर दिल्ली में इतना स्मोक होगा, तो क्या इमेज बनेगी.'