दिल्ली की साइबर सेल ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भांडा फोड़ किया है. कॉल सेंटर कनाडा नागरिकों को करोड़ो की चपत लगा चुका है. बिना लाइसेंस के विदेश में कॉल करने से भारतीय दूर संचार विभाग को भी 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. पुलिस ने कॉल सेंटर के सुपरवाइजर और मैनेजर समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.