बिहार के मोतिहारी में एक रसोई गैस में बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह हादसा सुगौली थाना इलाके में बंगरी के पास हुआ है.