टीम इंडिया ने इंदौर टेस्ट पारी और 130 रन से जीतकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने 1-0 से टेस्ट सीरीज में फिर से बढ़त बनाकर बता दिया कि मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे बेहतरीन टीम है. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद कोहली एंड कंपनी ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और भी मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया अब 300 प्वाइंट्स के साथ वर्ल्ड टेस्ट रैंकिग में नंबर-1 पर बनी हुई है. भारत की मौजूदा स्थिति को इसी बात से समझा जा सकता है कि जहां एक ओर भारतीय टीम ने तिहरा शतक जड़ दिया है, वहीं बाकी कोई भी टीम अभी तक शतक भी नहीं जड़ पाई है.