एमपी के ई-टेंडर घोटाले में EOW को जैकब की तलाश है. जुसन जैकब को आरोपियों का करीबी बताया जा रहा है. जैकब का जल निगम, सड़क निगम, PWD के अफसरों से कनेकश्न बताया जा रहा है. इसके साथ ही कई सरकारी अफसरों से जैकब की बातचीत होती है. EOW ने जैकब की गिरफ्तारी के लिए अब नोटिस जारी कर दिया है.