एफएटीए की ग्रे-लिस्ट में होने और इस कारण सिर पर मंडराते प्रतिबंध के खतरे के बावजूद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का दुनिया को भरमाने का मिशन चालू है. वह न सिर्फ आतंकी संगठनों की पनाहगाह बना हुआ है, बल्कि भारत पर आतंकी हमलों के लिए उन्हें संसाधन भी मुहैया करा रहा है. पाकिस्तान के हुक्मरानों ने अपने इस नापाक एजेंडे को पूरा करने के लिए अब करतारपुर कॉरिडोर को माध्यम बनाया है. यह अलग बात है कि पाकिस्तान में बदलाव की इच्छा रखने वाले एक जागरूक धड़े ने खुद अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के छिपे एजेंडे की पोल खोल दी है