यूपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीएफ घोटाले मामले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, DHFL मामले में सरकार जवाबदेही से बच रही है. क्योंकि 23 अक्टूबर के बाद से ही से 2000 करोड़ से ज्यादा DHFL में ट्रांसफर की गई थी. कर्मचारियों को जब तक उनका पैसा वापस नही मिल जाता, तबतक कांग्रेस सरकार से लड़ती रहेगी.