UP के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या को लेकर उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को किया फोन, कही यह बात

RisingWorld 2020-04-28

Views 0

बुलंदशहर में साधुओं की हत्या को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से फोन पर बात की.

--bl--

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और घटना पर चर्चा की.

मैंने उनसे कहा कि हम आपके साथ हैं और इस तरह के जघन्य अपराध के खिलाफ हैं.

जिस तरह से हमने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया, मैं चाहता हूं कि आप भी ऐसा ही करें और इसे सांप्रदायिक रूप देने से बचें.'

उधर, शिवसेना के कई नेताओं ने हत्याओं पर ट्वीट किया है, इसे सांप्रदायिक मोड़ देने के खिलाफ चेतावनी दी है.

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि यूपी की हत्याओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए.

--bl--

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में हाल में दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारे में घमासान मचा हुआ था और इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी.

--bl--

उस समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से बात की थी.

मालूम हो कि बुलंदशहर मामले में पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी ड्रग्स के नशे में था और अभी तक पूरी से होश में नहीं आया है.

जैसे ही उसका नशा उतरेगा उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक बात नहीं है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI बताया कि दो बाबा इस मंदिर में रहते थे.

मुरारी उर्फ राजू का नाम के शख्स ने इन दोनों का  चिमटा उठा ले गया. बताया जा रहा है कि इन दोनों बाबाओं ने इसी बात पर राजू को डांटा था.

हत्या के बाद ग्रामीणों ने राजू की तलाश शुरू की. जब वह मिला तो वह भांग के नशे में था और बहुत ही कम कपड़े पहन रखे थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS