सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की लड़ाई पर सुनावाई जारी है. कोर्ट के सामने कपिल सिब्बल ने अपनी बातों को रखा है तो तुषार मेहता सरकार की तरफ से तो बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी बात रखी है. वही अब अभिषेक सिंघवी कोर्ट में दलील दी है कि राज्यपाल से तुरंत शपथ क्यों दिलवाई. क्या विधायकों से मिले थे राज्यापाल.