महाराष्ट्र की कमान उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) थामने जा रहे हैं. 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. जी हां, महाराष्ट्र में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है. हालांकि दो डिप्टी सीएम का चेहरा कौन होगा वो पूरी तरह साफ नहीं. लेकिन सूत्रों की मानें तो अजित पवार को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जा सकता है और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.