महाराष्ट्र को लेकर छिड़ी सियासी जंग में लगातार बैठकों का दौरा जारी है. तो राजनैतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है. मुख्तार अब्बास नकवी ने SC में सुनवाई से पहले कहा कि अजीब लोग है क्या क्या पत्ते छिपाते हैं. कही पे चोट लगी है, कहीं पर बताते हैं. जिस चीज का इन्होंने ताना बाना बुना था वो सपना चकनाचूर हो गया है.