बॉलीवुड के 'कमांडो' हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मच अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) रिलीज हो चुकी है. इसमें विद्युत के साथ अदा शर्मा (Adah Sharma), अंगिरा धर (Angira Dhar), गुलशन देवैया भी नजर आएंगे. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी फिल्म कमांडो का तीसरा सीक्वल (Commando 3) है जो कि 29 नवंबर को रिलीज हो गई है.