सोनभद्र. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र जिले के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. जिले के चोपन ब्लॉक स्थित सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 80 बच्चों में बांटा गया. मीडिया में मामले सामने आने के बाद ही इस पर विवाद हो गया. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट करते ही प्रशासन हरकत में आ गया और इस मामले में शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया गया और शिक्षक को निलंबित कर दिया.