महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद अब NDA के भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी की सहयोगी JDU का कहना है कि अगर NDA की बैठक में कोशिश की जाती, तो शिवसेना एनसीपी- कांग्रेस के पाले में नही जाती. हालांकि, अब NDA के घटक दलों के निशाने पर बीजेपी पूरी तरह से घिर चुकी है.