महाराष्ट्र का सियासी नाटक अब तमाम उतार-चढ़ावों के बीच पटाक्षेप की ओर बढ़ रहा है. डिप्टी सीएम पर कांग्रेस-एनसीपी के बीच फंसा पेंच दूर हो गया है. साथ ही महत्वपूर्ण मंत्रालयों के बंटवारे पर भी लगभग सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस स्पीकर पद के लिए राजी हो गई है. इस तरह एनसीपी के डिप्टी सीएम की राह साफ हो गई है.