MRTB और MTH में होगी प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत, MGM लैब के सारे बैकलॉग सैंपल क्लीयरः संभागायुक्त

Bulletin 2020-04-28

Views 58

कोरोना संक्रमण के बीच प्लाज्मा थैरेपी ने भारत को थोड़ी उम्मीद दी है। अब प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत इंदौर में भी हो चुकी है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही थैरेपी की शुरुआत MRTB और MTH में भी होने वाली है। आईसीएमआर से भी परमिशन मिल गई है। वहीं डोनर की पहचान भी शुरु कर दी गई है। प्लाज्मा थैरेपी में ब्लड ग्रुप मैचिंग करनी होती है। इसके अलावा जिनकी रिपोर्ट 2 बार नेगेटिव आ चुकी है, उनका ही प्लाज्मा दिया जा सकता है। साथ ही आकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब एमजीएम में कोई भी पैंडिग सैंपल नहीं बचे हैं। अब डेलीबेस पर टेस्टिंग की जा रही है। बैकलॉग के जो भी सैंपल्स थे वो क्लीयर हो चुके हैं। केवल पांडिचेरी के साथ अहमदाबाद से कुछ सैंपल्स आने बाकी हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS