Shankaracharya Jayanti 2020: आदी शंकराचार्य का रहस्य, केरल में घर के आगे क्यों जलती है चिता |Boldsky

Boldsky 2020-04-27

Views 1

Shankaracharya Jayanti on 28 April. Adi Shankaracharya was born in a Brahmin family of Shiva devotees in a village called Kaladi in the southern Indian state of Kerala on Vaishakh Shukla Panchami. Shankaracharya's father's name was Shivguru Namapudri and mother's name was Vishishwa Devi. Vividha Devi was not getting children. He did rigorous penance of Lord Shiva after which he received a son and the boy was named Shankaracharya. According to the scriptures, Namapudri and Vividha had done a lot of hard worship to Lord Shiva for this and Lord Shiva himself was born as a son of both of them. Born on Panchami of Shukla Paksha of Vaishakh month, this child was named Shankar. But unfortunately with the birth, Shankar's father died and the whole child's upbringing was done by mother.

28 अप्रैल को शंकराचार्य जयंती है.आदि शंकराचार्य का जन्म वैशाख शुक्ल पंचमी को दक्षिण भारत के राज्य केरल के कालड़ी नामक गांव में शिव भक्त रहे एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. शंकराचार्य जी के पिता का नाम शिवगुरु नामपुद्रि और माता का नाम विशिष्टा देवी था. विशिष्टा देवी को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही थी. उन्होंने भगवान शिव की कठोर तपस्या की जिसके बाद एक पुत्र की प्राप्ति उन्हे हुई थी और बालक का नाम शंकराचार्य रखा गया. शास्त्रों के अनुसार नामपुद्रि और विशिष्टा ने इसके लिए भगवान शिव की बहुत की कठोर आराधना की थी और स्वंय भगवान शिव ने इन दोनों के यहां पुत्र बनकर जन्म लिया था. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को जन्मे इस बालक का नाम शंकर रखा गया. लेकिन दुर्भाग्यवश जन्म के साथ ही शंकर के पिता का निधन हो गया और बालक के पालन-पोषण का सारा भार माता विशिष्टा के ही द्वारा किया गया.

#ShankaracharyaJayanti2020 #AdiGuruShankaracharyaFacts

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS