गोंडा देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के संकट को लेकर बिना थके बिना रुके अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे विभिन्न विभागों के कोरोना फाइटर्स के हौसला को अफजाई करने के लिए समाजसेवी जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । देश पर संकट की इस घड़ी में मीडिया कर्मी भी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं । इनके हौसलों में चार चांद लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवी संगठनों ने हाथ बढ़ाया है । एक सभासद ने आज अनोखी मिसाल पेश करते हुए फूलों की वर्षा कर अंग वस्त्र भेंट करने के साथ-साथ दो लाख रुपए का सभी को जीवन बीमा का बांध भेंट किया । कोरोना वाइरस को हराने के लिये जंग लड़ रहे गोण्डा के पुलिस कर्मियों ,मीडिया बंधु ,चिकित्सा और सफाई कर्मियों की आरती उतारने के साथ पुष्पवर्षा व अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजक छेदीपुरवा वार्ड के सभासद प्रकाश आर्य हीरू ने मीडिया कर्मियों , पुलिस कर्मियों , सफाई कर्मियों व स्वास्थकर्मियों का दो-दो लाख का बीमा करवाकर उन्हें बॉन्ड वितरित करने के साथ अंगवस्त्र भेंट कर पुष्पवर्षा संग सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह , विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुये आयोजक हीरू ने कहा कि सम्पूर्ण संसार व राष्ट्र में फैली कोरोना महामारी से अपनी जान की बाजी लगाकर लड़ने वाले कोरोना फाइटर्स का सम्मान करने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को सीख देना था जो इन सम्मानित हस्तियों का अपमान कर रहे हैं ।