Mann Ki Baat में बोले PM Modi जनता की संकल्प शक्ति से भारत में नए बदलाव की शुरुआत

Webdunia 2020-04-27

Views 3

1. मोदी ने कहा- भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven
है।

2. पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई में लोगों को एक मंत्र भी दिया- 'दो गज दूरी, बहुत है
जरूरी' ।

3. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ
मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है।

4. मोदी ने कहा कि हमने विश्व के हर जरूरतमंद तक दवाइयों को पहुंचाने का बीड़ा उठाया
और मानवता के इस काम को करके दिखाया।

5. मोदी ने कहा कि आज जब अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात होती है तो वो
भारत की जनता का आभार जरूर व्यक्त करते हैं। जब वे लोग कहते हैं कि थैंक्य यू इंडिया,
थैंक्यू पिपुल ऑफ इंडिया, तो देश के लिए गर्व और बढ़ जाता है।

6. मोदी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस
लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा
के साथ आगे बढ़ रहा है।

7. पीएम मोदी ने कहा- ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं
को जन्म दिया। जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को
इन बातों ने प्रेरित किया है।

8. पीएम ने कहा- हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिए- वो इस महामारी के बीच अपने
खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई
भूखा ना सोए।

9. पीएम मोदी ने कहा- हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है,
कुछ-न-कुछ सिखा करके जाती है, सीख देती है। सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई
है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है।

10. पीएम मोदी ने कहा- देश का हर इनोवेटर नई परिस्थितियों के मुताबिक कुछ-न-कुछ
नया निर्माण कर रहा है। जब देश एक टीम बन करके काम करता है, तब क्या कुछ होता है
- ये हम अनुभव कर रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS