Ipl //5 ऐसे भारतीये बल्लेबाज़ जिन्होंने ipl में सबसे तेज शतक लगाये है//5 Indian batsmen who have scored fastest centuries in ipl//

Shaqib Gehlot 2020-04-26

Views 20

क्रिकेट की ताजा खबरे पाने के लिए सब्सक्राइब करे यु टूब चेन्नल को ओर प्रेस करे वेल आइकॉन को ///
दोस्तो वीडियो अच्छा लगा ह तो लाइक करे और शेयर करे

Facebook link :- https://www.facebook.com/shakib.deswali


Twitter link :-

Instagram :-

You Tube Link :- https://www.youtube.com/channel/UCumagUCU0Dizz1jcDlGqGvA


भारतीय खिलाड़ियों की बचपन की तस्वीरें Video link :- https://youtu.be/TBc6uAmfCCg

आज इस वीडियो में आपको ऐसे 5 भरतीय बल्लेबाजो के बारे में बताने वाला हु, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाए है। चलिए देखते है इस लिस्ट में कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल है।

1. यूसुफ पठान



इस लिस्ट में पहला नाम यूसुफ पठान का आता है। यूसुफ पठान ज्यादा तर नंबर 4 या 5 में बल्लेबाजी करने के लिए आते है।यूसुफ पठान ने 13 मार्च 2010 को मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाए थे। उन्होंने उस मैच में 8 छक्के और 9 चौकों की मदत से 100 रन बनाए थे।

2. मुरली विजय



भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मुरली विजय का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर आता है। मुरली विजय आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स टीम के ओर से खेलते हुए राजेस्थान रॉयल्स टीम के 3 अप्रैल 2010 को 46 गेंदों में 127 रन बनाए थे। जिसमें 11 छक्के और 8 चौके शामिल है। मुरली विजय आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है।

3. विराट कोहली



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम इस सूची में तीसरे स्थान पर आता है। विराट बैंगलोर टीम की कप्तानी करते हुए अबतक एक भी आईपीएल का खिताब नही जीत पाए है, लेकिन सबसे तेज शतक लगाने के मामले में यह तीसरे स्थान पर आते है। उन्होंने 18 मई 2016 को किंग इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ 47 गेंदों में 113 रन बनाए थे। जिसमें 8 छक्के और 12 चौके शामिल है।

4. वीरेंद्र सहवाग



भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम इस सूची में चौथे स्थान पर आता है। सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के ओर से खेलते हुए 5 मई 2011 को DEC टीम के खिलाफ 48 गेंदों में 119 रन बनाए थे। जिसमें 6 छक्के और 13 चौके शामिल थे।

5. रोहित शर्मा



मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे तेज शतक लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर आता है। रोहित मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुके है। रोहित ने 12 मई 2012 को कोलकाता टीम के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाए थे। उन्होंने उस मैच में 52 गेंदों में 109 रन बनाए थे। जिसमें 5 छक्के और 12 चौके शामिल थे।


THANKS FOR WACHING

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS