Former India pacer RP Singh told that he himself wonders what happened to his career and how he lost his place from the all the formats of the game. While in a conversation with former India opener Aakash Chopra, the UP-born left-arm pacer also opened up on his friendship with wicketkeeper batsman MS Dhoni. RP Singh said that he and Dhoni had met even before they were selected to play for India.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अच्छा कोई दोस्त है, तो वो आरपी सिंह हैं. आरपी सिंह उन करीबी दोस्तों में रहे, जिन्हें धोनी ने अपनी शादी में बुलाया था. आरपी सिंह का करियर भले ही ज्यादा न चला हो, लेकिन धोनी के साथ उनकी दोस्ती लम्बे समय से चली आ रही है. आपको बता दें, खुलासा किया है कि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि उनका करियर क्यों छोटा किया गया. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत में आरपी सिंह ने भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर एमएस धोनी के साथ अपनी दोस्ती पर भी खुलकर बातचीत की.
#RPSingh #MSDhoni #TeamIndia