In terms of Corona, Saturday has not proved to be good for Varanasi. A total of eight Corona positives have been found in the city, out of which seven are policemen. Seven policemen were stationed at the same checkpoint. A few days ago, 14 policemen were quarantined in a guest house after receiving a complaint of symptoms of corona. Seven out of these 14 policemen have been reported positive. Apart from this, another corona positive person has been found near the previously hotspot Pitarkunda buffer zone.
कोरोना के लिहाज से शनिवार का दिन वाराणसी के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. शहर में कुल आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से सात पुलिसकर्मी हैं. सातों पुलिस वाले एक ही चौकी पर तैनात थे. कुछ दिनों पहले ही कोरोना के लक्षण की शिकायत मिलने पर 14 पुलिस वालों को एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया था. इन 14 पुलिसवालों में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा एक अन्य कोरोना पॉजिटिव शख्स पहले से हॉटस्पॉट किए गए पितरकुंडा बफर जोन के नजदीक से मिला है