मध्यप्रदेश की राजनीति में एक समय भूचाल लाने वाले पूर्व राज्य मंत्री और षट्दर्शन संत समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने कोरोनाकाल में पीएम मोदी से संतो की रक्षा के लिये गुहार लगाई है। कंप्यूटर बाबा ने महाराष्ट्र में संतो की नृशंस हत्या करने वाले दोषियों को कड़़ी से कड़़ी सजा की मांग पत्र के जरिये की, वही कोरोना संकट के चलते लगाये गए लॉकडाउन के बीच संतो तथा पुजारियों के भोजन का उचित प्रबंध करने की मांग की है। महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने बताया कि नदियों के किनारे कुटिया बनाकर रहने वाले संतो की वर्तमान में भूखे मरने की नौबत आ गई है वही मंदिरों के पुजारियों के साथ भी ऐसी ही स्थिति है। उन्होंने पत्र के जरिये मांग की है कि केंद्र सरकार देश के सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रशासन को निर्देशित करे कि संतो और पुजारियों के भोजन को व्यवस्था की जाए नही तो संत समाज के भूखे मरने की नौबत आ जायेगी। बताया जा रहा है कि बाबा इसके पहले भी पत्र के जरिये पीएम से संतो के भोजन और राशन की मांग कर चुके है।