The picture of two policemen sleeping on the ground is becoming increasingly viral. In this picture, both the policemen are seen sleeping with their heads on the jackets. Arunachal Pradesh IPS officer Madhur Verma shared this picture on Twitter. Commenting on this picture, people are praising the Corona Warriors doing duty during the Corona epidemic.
दो पुलिसकर्मियों की जमीन पर सोते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों पुलिसवाले जैकेट पर सिर रख सोते दिख रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर मधुर वर्मा ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स की तारीफ कर रहे हैं।
#CoronaWarriors #Police #Lockdown