Three militants were killed in an encounter by security forces in Jammu and Kashmir's Pulwama district on Saturday. At present, the search operation of security forces is going on in the area. Security forces were reported to be terrorists in Goripura area of Avantipura in South Kashmir after which the area was cordoned off and a search operation was conducted
कोरोना के मुश्किल समय में भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनकाउंटर की खबरें हर दिन ही आ रही हैं. शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. इस दौरान सेना ने दो आतंकियों और एक उनके साथी को मार गिराया है. फिलहाल सेना का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
#JammuKashmir #TerroristEncounter #PulwamaEncounter