पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार देश के जीडीपी पर उठ रहे सवालों को लेकर अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि GDP में एक तिमाही की गिरावट लोगों को बहुत ज्यादा लग रही है, पहली बार विकास दर 5.7% हुई क्या, पुरानी बातें न भूलें।
पीएम मोदी ने कहा, 'पिछली सरकार में 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5% से नीचे आई थी, इकोनॉमी ने ऐसा वक्त भी देखा जब विकास दर 0.2% तक गिरी थी।'