नया साल 2020 के वेलकम में जहां लोग जश्न मना रहे हैं, वहीं देश के पहले CDS चीफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर पूर्व आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत आज से अपना पदभार संभालेंगे. CDS बिपिन रावत अब रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार और सैन्य मामलों के विभाग के प्रमुख होंगे. 31 दिसंबर 2019 को ही सीडीएस बिपिन रावत सेना अध्यक्ष के पद से रिटायर हुए जिनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला है. जनरल बिपिन रावत को रिटायरमेंट से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.