महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के मंत्रिपरिषद में नए मंत्रियों के विभागों का आवंटन आज किया जाएगा. मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार किया गया था, जिसमें 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली थी लेकिन खींचतान की वजह से विभाग बांटे नहीं जा सके थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग मिल सकता है. तो वहीं गृह मंत्रालय भी एनसीपी के खाते में जा सकता है. वहीं कांग्रेस के बड़े नेता अशोक चव्हाण को PWD विभाग मिल सकता है. जबिक बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग मिल सकता है.