bullet Bulletin: अमेरिका पर ईरान का मिसाइल अटैक, JNU के दंग में दीपिका पादुकोण, देखें देश दुनिया की खबरें

News State UP UK 2020-04-25

Views 4

ईरान (Iran) ने बगदाद एयरपोर्ट (Baghdad Airport) पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक (American Air Strike) में मारे गए अपने सैन्य जनरल कासिम सुलेमानी (Qassim Suleimani) की मौत का बदला लेना शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली कुल 12 बैलिस्टिक मिसाइलों से अमेरिकी एयरबेस पर हमला कर दिया है. इस हमले की पुष्टि पेंटागन ने भी की है, साथ ही हमले की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक के  अल असद और इरबिल बेस पर अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS