महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने अपनी बात से पलटते हुए इस्तीफा देने की खबर से इनकार किया है. उन्होंने कहा, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. मैं मातोश्री में सीएम उद्धव ठाकरे से बात करने जा रहा हूं. इसके बाद सीएम जो भी फैसला लेंगे उसे हम स्वीकार करेंगे. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.