पहाड़ो पर भारी बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. SDRF की टीम ने उत्तरकाशी राड़ी टॉप से बर्फ में फंसे कई छात्रों का रेस्कूय किया. इस मामले पर SDRF के आईजी ने बताया कि ट्रेकिंग करने के गए सभी छात्रों में से एक छात्र की हालात काफी खराब थी. भारी बर्फबारी में फंसे होने की वजह से एक छात्र की मौत भी हो गई. देखें रिपोर्ट.