इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रतन लाल हांगलू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रतन लाल हांगलू अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरे साथ साजिश की गई. ईमानदार लोगों के साथ ऐसा ही होता है. बता दें, छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे जिसके बाद से ही वीसी के इस्तीफे की काफी दिनों से मांग हो रही थी. महिला छात्रावास के बाहर छात्राओं द्वारा धरना चल रहा था. छात्र नेता ऋचा सिंह से वीसी पर सवाल उठाए थे.