दिल्ली में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ चुका है. सभी पार्टियां जीत के लिए सियासी बिसाद बिछाने में जुट गई है. लेकिन 1998 में जीत के बाद शीला दीक्षित की अगुवाई में कांग्रेस ने 2003 का दिल्ली चुनाव कैसे जीता. कैसे शीला दीक्षित के विकास के नारे के आगे बीजेपी का जबरदस्त चुनावी कैंपेन फेल हो गया. देखें वीडियो.