कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की सोमवार को बैठक हुई. जिसमें नागरिकता संशोधन कानून, यूनिवर्सिटी परिसरों में हिंसा के बाद के हालात और आर्थिक मंदी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार देश को मुद्दों से भटका रही है. अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर सरकार चुप हैं.