बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी. प्रियंका का यह बीएचयू का पहला दौरा है. उनके इस दौरे का मकसद बीएचयू छात्रों के साथ संवाद करना है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी बीएचयू में छात्रों से अनौपचारिक रूप से मुलाकात करेंगी, क्योंकि उनके दौरे के लिए औपचारिक अनुमति नहीं दी गई है. बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कई महीनों से विवादों में घिरा हुआ है. सितंबर 2017 में छेड़छाड़ को लेकर परिसर में हिंसा देखने को मिली थी और नवंबर 2019 में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला.