पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड से कांप रहा है. ठंड के इस प्रकोप से जानवर और जमीनी जीव जंतु भी अछूते नहीं है. देहरादून के जू में सांपों को सर्दी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए है. सांप के चेंबर्स में 2-2 हीटर लगाए गए है. कड़ाके की ठंड ने इंसान के साथ साथ किंग कोबरा पर भी कहर ढा रखा है.