दिल्ली के JNU में रविवार को हिंसा से पूरा देश सन्न है. आखिर जिस यूनिवर्सिटी को देश और दुनिया में चर्चा के लिए जाना जाता था, उसकी छवि हिंसा, विरोध- प्रदर्शन और मारपीट के लिए क्यों बनती जा रही है. रविवार की शाम JNU में गुंडागर्दी की तस्वीर आई उससे सभी लोग हैरान है. कैंपस के अंदर 50 नकाब लगाए हुए उपद्रवी पहुंचते है और जमकर मारपीट और तोड़फोड़ करते है. देखें सबसे बड़ा मुद्दा.