भारी बर्फबारी के कारण, कुपवाड़ा, बारामुला और गांदरबल सेक्टरों सहित जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों में कई हिमस्खलन हुए. गांदरबल में आए एवलॉन्च से 5 लोगों की मौत हो गई हालांकि 4 लोगों को बचाया गया है. जबकि कुछ जवानों के भी फंसे होने की खबर है. देर रात नार्थ कश्मीर के अलग अलग जगहों पर ये एवलॉन्च आए.