दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 57 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी. बीजेपी ने तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू को टिकट दिया है, जबकि रिठाला से विजय चौधरी, बवाना से रविंद्र कुमार, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को मैदान पर उतारा है. आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट मिला है. बाकी उम्मीदवारों का नाम भी जल्द ऐलान किया जाएगा.