बीते 2 दशकों से पुलिस के साथ आंख-मिचौली का गेम खेल रहे डॉन एजाज लकड़वाला को उसके शौक ने पुलिस के शिकंजे में पहुंचा दिया. मुंबई में खौफ का दूसरा नाम बना चुका गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला की पहचान चटकीले रंग के कपड़े पहने से उसके शौक और एक खास ब्रांड की सिगरेट पीने की वजह से हुई.