हरियाणा के एक होटल के अंदर हुई होटल मालिक और दबंगों के बीच मारपीट के बाद फरीदाबाद में दो लोग घायल हो गए. चौंकाने वाली फुटेज में एक व्यक्ति होटल मालिक और स्टाफ सदस्य को पिटता हुआ दिखाया गया है. होटल के सीसीटीवी में दबंग होटल मालिक को घूंसे देते हुए और लात मारते हुए देखा जा सकता है.