पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर समारोह का आयोजन किया गया. सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया गया. राजपथ पर लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान ने रोमांच भरा. परेड के समापन के बाद पीएम मोदी भी लोगों के पास हाथ हिलाते हुए उनसे मिलते हुए नजर आए.