एक तरफ CAA के खिलाफ मुस्मिल महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. दूसरी ओर, ED के खुलासे के बाद आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है. केंद्र और यूपी सरकार विपक्ष पर CAA को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है. तो समाजवादी पार्टी PFI को पाक और साफ सुथरी बता रही है. देखें सबसे बड़ा मुद्दा.